मेरे स्नेही जन

Saturday, December 15, 2012

भेड़िया और बकरी का बच्चा ( गीतो भरी कहानी)



  आओ बच्चों आज मैं तुम्ह्रें बकरी के बच्चे की एक कहानी सुनाती हूँ जिसने मुसिबत में हिम्मत से काम लिया बिल्कुल नही घबराया.. ….तो चलो सुनते है ये कहानी.. आप को पता है ? इसे मेरे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने गाया था । आज वे सब बहुत बड़े होगये होंगे..उनकी इस मासूम आवाज को मैंने सहेज कर रखा है..

 तो सुना कैसी लगी …?बच्चों हमें हमेशा दो बातो का ध्यान रखना चाहिए ..
१--- मुसीबत आने पर घबराना नहीं ,विवेक और सूझ बूझसे काम लेना चाहिए ।
२- - अपने से बडो़ का कहा मानना चाहिए..
     महेश्वरी कनेरी